उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है लेकिन यात्रा मार्ग पर काफी मुश्किलें तीर्थ यात्रियों को आ रही है। ऑक्सीजन की कमी के कारण और हार्ट अटैक के कारण उन्हे जान गंवानी पड़ रही है।
बता दें कि यमुनोत्री धाम में अब तक छह यात्रियों की जान जा चुकी है और बद्रीनाथ में भी एक श्रद्धालु की मौत हो गई है ऐसे में चार धाम यात्रा के दौरान साथ यात्रियों को अपनी जानकारी पड़ी है। जानकारी के मुताबिक राम प्रसाद पुत्र कन्हैया लाल निवासी इंदौर मध्य प्रदेश बीते मंगलवार की शाम को यमुनोत्री पैदल मार्ग पर फिसल कर चोटिल हो गए और दूसरे दक्षा बेन पटेल पत्नी घनश्याम को यमुनोत्री से लौटते वक्त सांस लेने में दिक्कत हुई तथा वह बेहोश हो गई लेकिन स्वास्थ्य केंद्र ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।