
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों पुलिस द्वारा ऑपरेशन कालनेमी के तहत कई अवैध निवासियों को गिरफ्तार किया जा रहा है ऐसे में पुलिस ने अवैध रूप से यहां रह रही दो अन्य बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है। अवैध रूप से देहरादून में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है जिसमें से एक महिला के पास आधार, पेन और दस्तावेज नकली मिले हैं जिस कारण से गिरफ्तार किया है और अवैध रूप से रह रही दूसरी महिला को वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्ता ने कोविड के दौरान अवैध रूप से बॉर्डर क्रॉस करके भारत में प्रवेश किया था और तभी हिंदू महिला भूमि शर्मा के नाम से अपने फर्जी दस्तावेज भी बनवा लिए थे ऐसे में पुलिस द्वारा महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्यवाही होगी।


