Uttarakhand:- सड़क हादसे में दो कावड़ियों की मौत…… एक घायल…. पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में बीते शनिवार को सड़क हादसे के दौरान दो कावड़ यात्रियों की मौत हो चुकी है। शनिवार को यह लोग हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए बाइक से जा रहे थे और तभी मुंडियाकी गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इस हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है जिसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा के अनुसार इस हादसे में मानवेंद्र निवासी उत्तर प्रदेश और अमित की मौत हो गई है। यह लोग गंगाजल लेने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया और इस हादसे में दोनों युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Recent Posts