उत्तराखंड राज्य में सौर ऊर्जा से दो सौ किसानों के ट्यूबवेल चलेंगे इसके लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के तहत आवेदन शुरू हो चुके हैं। रुड़की और काशीपुर में यह प्रोजेक्ट किसानों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे। इन किसानों के लिए बिजली का बिल सिर दर्द नहीं बनेगा और इस प्रोजेक्ट के तहत दो सौ किसानों को लाभ मिलने जा रहा है।
पीएम कुसुम योजना के तहत रुड़की विद्युत वितरण खंड नगर के रुड़की के अंतर्गत 11 केवी कोटा मुरादनगर और 11 केवी मनुबास फीडर के अलावा काशीपुर के तहत 11 केवी मानपुर पीटीडब्ल्यू और 11 केवी हरिनगर फीडर से जुड़े हुए किसानों को ट्यूबवेल पर सोलर सिस्टम लगाने की छूट पहले आओ पहले पाओ के तहत मिलेगी। किसान इस योजना के लिए आवेदन https://mnrelive portal.hkapl.in/Uttarakhand.html के माध्यम से कर सकते हैं।