उत्तराखंड राज्य में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं सामने आती रहती हैं और पिछले कुछ दिनों से सड़क दुर्घटनाओं के मामले में काफी अधिक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एक ऐसा ही मामला रुड़की के खानपुर से सामने आया हैं जहां आज रविवार तड़के एक हादसा हो गया। इस दौरान हाइवे पर ट्रक ने भैंसा बुग्गी में टक्कर मार दी इस दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई और एक भैंस की भी मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सैकड़ो ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली लगाकर हाईवे जाम कर दिया। खानपुर थाना क्षेत्र के ब्राह्मणवाला गांव निवासी पोपिन, शेखर और सौरभ रविवार तड़के करीब 6:00 बजे अपनी भैंसा बुग्गी लेकर खानपुर की ओर खेतों में जा रहे थे जैसे ही वह खानपुर लक्सर हाईवे पर पहुंचे तो इस दौरान लक्सर की ओर तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी इससे मौके पर ही पोपिन की मौत हो गई और अन्य दो युवक घायल हो गए।
Recent Posts
- शुरू हुई देश की पहली पीएसपी……. उत्तराखंड को मिलेगी इतनी मेगावाट बिजली
- Uttarakhand:-केदारनाथ उपचुनाव के लिए संपन्न हुआ मतदान…….पड़े इतने फ़ीसदी वोट
- Uttarakhand:- अनियंत्रित होकर खाई में गिरी जीप…… एक की मौत, अन्य घायल
- बागेश्वर: -डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कांडा के डाक्टरों को शो- काँज नोटिस जारी करने के दिये निर्देश
- बागेश्वर – कांडा तहसील के औचक निरीक्षण में गुणवत्ता की कमी पर उत्तराखंड पेयजल निर्माण निगम को नोटिस जारी करने के दिये निर्देश