उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दे कि देश-विदेश के श्रद्धालु तीर्थ यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है और बीते सोमवार को चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण का आंकड़ा भी 26 लाख के पार पहुंच गया है।
पंजीकरण का यह आंकड़ा 15 अप्रैल से 13 मई के बीच कायम हुआ है और बीते चार दिनों में दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या भी 2 लाख के पार पहुंच चुकी है। यात्रा में देश-विदेश के श्रद्धालु आ रहे हैं और पर्यटन सचिव कुर्वे के अनुसार सोमवार शाम 4:00 बजे तक 26 लाख से अधिक तीर्थ यात्रियों ने पंजीकरण कर लिया है। इसके अलावा राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा तीर्थ यात्रियों को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जा रही है और शासन की ओर से जो दिशा निर्देश जारी किए गए हैं उनका सभी अधिकारी गंभीरता से पालन कर रहे हैं।