Uttarakhand:- ट्रॉलियों से बंद होगा आवागमन….. बनाए जाएंगे पुल

उत्तराखंड राज्य में अब ट्रॉलियों से आवागमन बंद किया जाएगा उसकी जगह पर पुल बनाए जाएंगे। राज्य में विकल्प के तौर पर आवागमन के लिए ट्रॉली का इस्तेमाल होता है मगर अब शासन ने ट्रॉलियों को हटाने और पुल बनाने का निर्णय ले लिया है।

राज्य में ऐसे 30 स्थान है जहां पर आवागमन ट्राली से होता है यहां पर अब ट्राली की जगह पुल का निर्माण किया जाएगा। लोनवि अधिकारियों के अनुसार पुल निर्माण की मंजूरी मिल गई है और डीपीआर के साथ आगे की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। आवागमन के स्थान से ट्रॉलियों को हटाने का निर्णय लिया गया है। उत्तरकाशी में एक जगह पर पुल बन चुका है। इसके अलावा 22 जगह पर पुल की स्वीकृति मिल चुकी है और जल्द ही आगे का कार्य भी शुरू होगा।