Uttarakhand- कार्बेट टाइगर रिजर्व आने वाले पर्यटकों को अब बाघ के अलावा देखेंगी तितलियो की अलग-अलग प्रजातियां….. जानिए कैसे

उत्तराखंड राज्य में स्थित कार्बेट टाइगर रिजर्व में आने वाले पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दे कि पर्यटकों को बाघ के अलावा तितलियां भी आकर्षित करेंगी। पर्यटकों के लिए ढेला रेंज में जैव विविधता केंद्र की शुरुआत होने जा रही है। अप्रैल में जैव विविधता केंद्र का कार्य पूरा कर लिया गया था और यहां तितलियों को आकर्षित करने के लिए 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं और कार्बेट पार्क में राज्य तितली कॉमन पीकॉक समेत 22 प्रजातियां नजर आई है। पार्क में आने वाले पर्यटकों से सुनकर लिए जाने को लेकर भी पार्क प्रशासन कार्य कर रहा है।अगले पर्यटन सीजन में इसके पर्यटकों के लिए खुलने की उम्मीद है। ढेला पर्यटन जोन के प्रवेश द्वार पर 3 साल पूर्व करीब दो हेक्टेयर भूमि में जैव विविधता पार्क बनाया गया था और इसको बनाने का उद्देश्य बच्चों तथा पर्यटकों को जैव विविधता के बारे में जागरूक करना था। पार्क में तितलियों को आकर्षित करने के लिए 58 प्रजाति के पौधे लगाए गए हैं और इसे हरा भरा बनाया गया है इसका उद्घाटन विधायक दीवान सिंह द्वारा 27 अप्रैल को किया गया लेकिन इसे विधिवत रूप से अभी तक पर्यटकों के लिए खोला नहीं जा सका है और पार्क में पौधों को बचाने और उनके रखरखाव में काफी खर्च भी हो रहा है ऐसे में इस खर्च को पर्यटकों से शुल्क के रूप में लेने का निर्णय लिया गया है और पर्यटकों से कितना शुल्क लिया जाए इस पर विभाग मंथन कर रहा है।

Recent Posts