Uttarakhand- पर्यटन सीजन की होने वाली है शुरुआत…… मगर बदहाल है सड़कों का हाल

मसूरी। उत्तराखंड राज्य हमेशा से ही पर्यटन का केंद्र स्थल रहा है। ऐसे में गर्मी बिताने के लिए हर साल लाखों पर्यटक यहां देश-विदेशों से आते हैं। बता दें कि उत्तराखंड में पहाड़ों की रानी मसूरी भी पर्यटन का केंद्र स्थल है तथा नैनीताल के साथ-साथ यहां भी हर साल पर्यटकों का तांता लगा रहता है। मगर इस वर्ष पर्यटन सीजन की शुरुआत होने वाली हैं और मसूरी की सड़कों का हाल बदहाल है। इस समस्या के समाधान हेतु भाजपा मसूरी मंडल द्वारा पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया है। और ज्ञापन में बताया गया है कि लंडोर बाजार मार्ग, कैमल्स बैक रोड समेत कई सड़कों की हालत बेहाल है। तथा ऐसी बदहाल सड़कों से पर्यटकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं को लेकर भाजपा मसूरी मंडल ने पालिका अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जल्द से जल्द इन बदहाल सड़कों की हालत में सुधार किया जाए।