Uttarakhand- राज्य के मुनस्यारी में शुरू होने जा रहे बंगाली सीजन के लिए पर्यटन कारोबारी ने पूर्ण की तैयारियाँ….. पर्यटकों को मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड राज्य में नवरात्र के बाद मुनस्यारी में बंगाली सीजन की शुरुआत को लेकर पर्यटन से जुड़े लोगों ने पूर्ण तैयारी कर ली है।

बता दें कि उत्तराखंड राज्य अपने प्राकृतिक सौंदर्य के कारण पूरे विश्व में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और यहां पर्यटन क्षेत्र की कमी भी नहीं है लेकिन धीरे-धीरे यहां मुनस्यारी क्षेत्र पर्यटकों की पहली पसंद बनते जा रहा है। आदि कैलाश और ओम पर्वत तक पर्यटकों की सुगम पहुंच के चलते इस वर्ष हिम नगरी में ग्रीष्मकाल में पर्यटकों की आमद कम रही अब उच्च हिमालय क्षेत्र में हिमपात के बाद पर्यटकों का रुख मुनस्यारी की तरफ होगा और नवरात्रों के समापन होने के बाद बंगाली सीजन की शुरुआत भी हो जाती है तथा इस बार 20 से 25 हजार पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है।

बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन समेत ग्रीष्मकालीन सीजन में आदि कैलाश तक कुल 7000 पर्यटक पहुंचे। प्रधानमंत्री के दौरे के बाद इन क्षेत्रों में पर्यटको की आमद में बढ़ोतरी हुई है।