Uttarakhand- टमाटर ने बिगाड़ा सब्जियों का जायका…. 100 के पार पहुंचे दाम

नैनीताल। देश के लोगों को भारी महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है मगर वहीं उत्तराखंड में टमाटर इतने महंगे हो गए हैं कि सब्जियों का जायका ही बिगड़ गया है। उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में टमाटर के रिटेल में दाम ₹100 पहुंच गए हैं जिससे आमजन के लिए टमाटर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। टमाटर महंगे होने के संबंध में स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि अब आने वाले 10- 12 दिन बाद जब स्थानीय टमाटर बाजार में आएंगे तो ही टमाटर के दाम में कमी आएगी। हालांकि बारिश के कारण टमाटर की फसल खराब होने से अभी टमाटर की कीमतों में कमी नहीं आएगी। उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में पहले प्याज महंगा हो गया और अब धीरे-धीरे करके टमाटर भी रसोई घर का बजट बिगाड़ रहा है। केवल 2 हफ्तों के अंदर ही टमाटर रिटेल में ₹100 प्रति किलो पहुंच चुका है।