Uttarakhand:- राज्य में एआई मिशन को सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा

उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की गई है। एआई पर आधारित सेमिनार में एआई मिशन को सफल बनाने के लिए सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई।

उनका कहना था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कृषि, पर्यटन, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों को नई ऊंचाई पर ले जा सकता है और आपदा एवं जलवायु परिवर्तन में भी यह काफी कारगर साबित हो सकता है। सोमवार को मुख्यमंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई और कहा गया कि एआई के सहयोग से राज्य को आगे बढ़ाने के लिए सभी को मिलकर मंथन करना है। एआई से इकोलॉजी, इकोनामी ,टेक्नोलॉजी, अकाउंटेबिलिटी और सतत विकास में महत्वपूर्ण विकास होगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए कई कार्य किया जा रहे हैं और ऐसे में अब राज्य में आपदा और क्लाइमेट चेंज को और अधिक समझने में एआई की मदद से प्रभावी ढंग से कार्य किया जा सकता है तथा इस मिशन को सफल बनाने के लिए उन्होंने सेंटर आफ एक्सीलेंस बनाने की घोषणा की है।