Uttarakhand- मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु राज्य में अब बढ़ाई गई मतदाता स्थलों की संख्या…. झुग्गी- झोपड़ियों में रहने वालों को मिलेगा लाभ

उत्तराखंड राज्य में अब झुग्गी और झोपड़ियो में रहने वाले लोगों को लाभ मिलेगा। बता दे कि प्रदेश में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हेतु मतदेय स्थलों की संख्या बढ़ाई गई है इसके लिए ग्रुप हाउसिंग सोसायटी व झुग्गी झोपड़ियो के नजदीक भी मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रदेश में कुल 77 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं और इनकी संख्या बढ़कर 11724 हो गई है। मतदेय स्थलों के मानकीकरण एवं पुनर्निर्धारण के संबंध में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ शुक्रवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी शणमुगम ने बैठक की। उनके द्वारा कहा गया कि देखने में आया है कि शहरी क्षेत्र के मतदाता मतदान के प्रति उदासीन रहते हैं इसे देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी ऊंची इमारत के परिसरों तथा शहरी व अर्ध शहरी क्षेत्र में झुग्गी- झोपड़ी समूह के पास मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है और नए मतदाता स्थल चिन्हित किए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि निर्धारण में 2 किलोमीटर से अधिक पैदल दूरी, 1500 से अधिक मतदाता संख्या व क्षतिग्रस्त होने स्थान बदलने के कारण भी नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं और साथ ही कुछ मतदेय स्थलों का विलय भी किया गया है।