Uttarakhand- कार्बेट टाइगर रिजर्व में शिकार करने आ रहे उत्तर प्रदेश के तीन शिकारी गिरफ्तार

उत्तराखंड में कार्बेट टाइगर रिजर्व में उत्तर प्रदेश के तीन शिकारी वन्यजीवों का शिकार करने के लिए आए जिन्हें पकड़ने में सफलता मिल चुकी है। बता दें कि विभाग द्वारा आरोपितों को पकड़ लिया गया है और अफसरों द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि यह आरोपित उत्तर प्रदेश के हैं जिनके पास से 12 बोर बंदूक, 17 कारतूस, एक गंडासा, चाकू, सर्च लाइट व टॉर्च बरामद हुए हैं। दरअसल दीपावली के त्यौहार के कारण पार्क में कई शिकारियों की घुसपैठ होती है जिसे लेकर कार्बेट पार्क में हाई अलर्ट है। यहां पर लगातार सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी किए जा रहे हैं मगर इतनी कड़ी सुरक्षा के बीच भी पार्क में शिकारियों की घुसपैठ जारी है। बता दें कि बीते गुरुवार की रात 10:30 बजे तीन व्यक्ति एक जीप में कालागढ़ वन प्रभाग के पाखरो क्षेत्र में घुस रहे थे तभी वन कर्मियों ने उन्हें देख लिया और घेराबंदी करके उन तीनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सैयद जफरयाब अली जैदी, स्वर्गीय अशरफ अली जैदी निवासी कशर काजिम मेरठ उत्तर प्रदेश बताया है इसके अलावा फहीम और इंतजार भी उत्तर प्रदेश के निवासी है। इन तीनों आरोपितों को घुसपैठ करते समय पकड़ लिया गया है। इसके अलावा अब कार्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीव अपराधों की रोकथाम हो सके इसके लिए सघन गश्त व चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है तथा ड्रोन से भी नजर रखी जा रही है।