उत्तराखंड राज्य में 10 किलो वाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वालों को काफी लाभ मिलेगा। बता दे कि 2 किलो वाट का संयंत्र लगाने वाले लोगों को ₹30000 प्रति किलो वाट, 3 किलो वाट वालों को 18000 रुपए और इससे अधिक किलो वाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने वालों को अधिकतम 78000 तक की सब्सिडी मिलेगी।
राज्य में पीएम सूर्य घर योजना के तहत जो भी 10 किलो वाट तक सौर ऊर्जा संयंत्र लगाएगा उसे काफी लाभ मिलेगा और सरकार ने इस क्षमता तक के संयंत्रों में यूपीसीएल की तकनीकी जांच के अनिवार्यता भी खत्म कर दी है। यूपीसीएल ने भी इस संबंध में नियामक आयोग के आदेश के बाद मुख्य अभियंताओं को निर्देश जारी कर दिए हैं। सरकार पीएम सूर्य घर योजना के तहत संयत्र लगाने वालों को सब्सिडी दे रही है। जानकारी के मुताबिक बता दे कि 1 किलो वाट संयंत्र लगाने पर 55 से 60 लाख रुपए तक का खर्च आता है और 2 किलो वाट संयंत्र लगाने पर 1.10 लाख रुपए तक का खर्चा आएगा जिसमें सरकार 60000 की सब्सिडी देगी।