Uttarakhand- मुख्यमंत्री द्वारा अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं को लेकर लिया गया यह निर्णय….. युवाओं को मिलेगा लाभ

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में पिछले सालों में हुई भर्ती परीक्षाओं में कई अनियमितताएं देखने को मिली है। मगर अब राज्य लोक सेवा आयोग के दायरे में सम्मिलित की गई उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के समूह- ग की भर्ती परीक्षाओं को लेकर उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बता दें कि परीक्षा में आवेदन कर चुके युवाओं को आयु सीमा और शुल्क में राहत मिली है। राज्य में लोक सेवा आयोग के माध्यम से जो परीक्षाएं होंगी उनमें शुल्क नहीं देना होगा और इस परीक्षा में बैठने का मौका उन अभ्यर्थियों को भी मिलेगा जिनकी अधिकतम आयु सीमा पूरी हो चुकी है।

कार्मिक एवं सतर्कता विभाग द्वारा इस संबंध में राज्य लोक सेवा आयोग को और यूकेएसएसएससी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं।बता दे की भर्ती घोटाला सामने आने के बाद सरकार द्वारा संस्था के माध्यम से 770 पदों के लिए 5 परीक्षाएं रद्द कराई गई थी। इन पदों की भर्ती को राज्य लोक सेवा आयोग करवाएगा और सरकार द्वारा लिए गए निर्णय के बाद आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर भी जारी कर दिया है। बता दें कि आयु और परीक्षा शुल्क में राहत हेतु बीते शुक्रवार को कार्मिक सचिव शैलेश बगोली द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं।