उत्तराखंड – ये खाता धारक 31 दिसंबर से पहले कर ले यह जरूरी काम, वरना करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

हल्द्वानी – EPF (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) ने अपने अंशधारकों के लिए खाते में नामिनी जोड़ने की समय अवधि 31 दिसंबर तय की है| 31 दिसंबर आने में सिर्फ एक हफ्ते का समय बचा हुआ है, लेकिन कुमाऊं के पौने दो लाख से अधिक पीएफ अंशधारकों के दस्तावेजों में नॉमिनी का ब्यौरा नहीं हुआ है|


गुरुवार को ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी में सहायक आयुक्त उदित साहनी जानकारी दी और कहा कि नॉमिनी का नाम दर्जी नहीं होने पर पीएफ की राशि, पेंशन व बीमा दावा पाने में जटिलता आती है| ईपीएफओ ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इसके लिए विशेष अभियान चलाया है| कुमाऊं में दो लाख से अधिक अंशधारकों में महज 25 हजार खातों में नॉमिनी का विवरण दर्ज है|


उन्होंने कहा कि तय अवधि में पीएफ खाते में नॉमिनी का नाम दर्ज न कराए जाने पर भविष्य में अंशधारकों को पुरानी प्रणाली के तहत कई तरह के कागजात व साक्ष्य प्रस्तुत करने पड़ेंगे| यह प्रक्रिया लंबी और जटिल पड़ सकती है|


बता दे की अंशधारकों की सुविधा के लिए नैनीताल रोड स्थित ईपीएफओ कार्यालय में जनसंपर्क केंद्र शुरू किया गया है| यहां पर ई-नॉमिनेशन के अलावा ऑनलाइन दावा फाइलिंग, यूएएन एक्टिव करने, मोबाइल नंबर अपडेट करने, आधार और बैंक व पेन केवाईसी अपडेट, नाम में त्रुटि सुधार जैसे कार्य निशुल्क में किए जाते हैं|

इसकी अधिक जानकारी तथा परामर्श के लिए आप व्हाट्सएप नंबर 9411530300 पर संपर्क कर सकते हैं और इससे जुड़ी सारी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं|

One thought on “उत्तराखंड – ये खाता धारक 31 दिसंबर से पहले कर ले यह जरूरी काम, वरना करना पड़ेगा मुसीबतों का सामना

Comments are closed.