ऋषिकेश। बीते 17 फरवरी को हनुमंतपुरम गंगानगर निवासी राहुल काला पुत्र धर्मेंद्र काला की कार दो वाहन चोरों ने चुरा ली जिसके बाद कार के मालिक ने कोतवाली पुलिस में इसका मुकदमा दर्ज करवाया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच की गई तथा पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को ढूंढा तथा पुलिस द्वारा उस कार को ट्रेस किया गया जिसके जरिए चोर राहुल काला की कार को बांधकर ले गए थे।
पुलिस ने आरोपियों को बीते शुक्रवार की देर रात आईडीपीएल गोल चक्कर के पास पकड़ा। जिसके बाद पूछताछ करने पर आरोपियों ने कार के बारे में बताया पुलिस द्वारा कार आईडीपीएल के समीप की झाड़ियों के पास से बरामद की गई। पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम सर्वहारा नगर कॉलोनी ढाल ऋषिकेश निवासी ओंकार सिंह और जरोदा थाना बुरारी दिल्ली हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी ऋषिकेश निवासी प्रशांत बताया। तथा दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है।