Uttarakhand-राज्य के इस जिले में चोरों ने मचाया आतंक चोरी हुए 103 वाहन

उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिले में वाहन चोर चोरी से बाज नहीं आ रहे हैं और क्षेत्र में चोरों का जबरदस्त आतंक है। बता दें कि बीते 79 दिनों में जिले से 103 दोपहिया वाहन चोरी हो गए हैं और यह आंकड़ा और तेजी के साथ बढ़ रहा है। अपराध की दृष्टि से हरिद्वार जिला बेहद ही संवेदनशील जिला है। वाहन चोरी की पहली ई – एफआईआर जिले में 28 अगस्त 2022 को दर्ज कराई गई जिसके बाद 15 दिसंबर को भी एक मुकदमा दर्ज हुआ है। इस तरह तब से लेकर अब तक कुल 103 वाहन चोरी होने के मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और इस तरह वाहन चोरी होने से अधिकारी भी हैरान है कि इतने कम समय में इतने अधिक वाहन कैसे चोरी हो सकते हैं। यह वास्तव में एक गंभीर समस्या है। हालांकि पुलिस ने कई वाहनों की बरामदगी भी की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भी इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि अधिक से अधिक ई – एफआईआर दर्ज हो। वाहन चोरी के मामले में हरिद्वार के कप्तान को निर्देशित करते हुए कहा गया है कि घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाएं तथा जो मुकदमे दर्ज हैं उनकी सही से विवेचना करते हुए वाहनों की बरामदगी भी सुनिश्चित की जाए।