Uttarakhand- प्रधानमंत्री की रैली में आम जनता पर लागू होंगे यह नियम……… पढ़ें पूरी खबर

आगामी 30 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली होने वाली है। रैली के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। ना सिर्फ रैली वाले दिन बल्कि उससे पहले भी हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। कार्यक्रम में सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन और एसपीजी टीम के बीच बैठक भी हुई व इस संबंध में कई व्यवस्थाएं भी बनाई गई। आगामी 30 दिसंबर को एमबी कॉलेज हल्द्वानी के सामने वाले मैदान में होने वाले प्रधानमंत्री की जनसभा में सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद रहे इसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारियां कर ली है तथा पूरे कार्यक्रम स्थल का पहले ही ड्रोन कैमरा से जायजा ले लिया गया है।

आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री कुमाऊं में आ रहे हैं इस दौरान 30 दिसंबर को क्षेत्र की आम जनता पर भी कुछ नियम लागू होंगे जैसे जिस रूट से प्रधानमंत्री आएंगे उस मार्ग पर स्थित बड़े-बड़े भावनो और घरों की छतों पर भी लोग अनुमति लेकर जाएंगे लोगों को अपने घर की छत पर जाने से पहले अनुमति लेनी होगी तथा उस दिन यदि किसी के घर में मेहमान आते हैं तो इस बात की सूचना पुलिस को देनी होगी। लोगों को घरों के छत पर जाने से पहले पुलिस से चेकिंग करवानी पड़ेगी।सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने पहले ही कार्यक्रम स्थल के आसपास के घरों में ड्रोन से जांच कर ली है। तथा इस दौरान कार्यक्रम की आसपास के बड़े बड़े भवनों टंकियों के ऊपर शार्प शूटर तैनात कर दिए जाएंगे जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।