चार धाम यात्रा 2023 का प्रारंभ आगामी अप्रैल माह से हो जाएगा और इस दौरान उत्तराखंड के चारों धामों में हजारों लाखों की संख्या में तीर्थयात्री दर्शन के लिए आएंगे। बता दें कि यात्रियों के लिए बेहद ही जरूरी खबर है। देश के विभिन्न राज्यों जैसे यूपी, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों को टोकन नहीं दिया जाएगा यदि उन्होंने पहले यात्रा के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। क्योंकि उत्तराखंड राज्य सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइन जारी की गई हैं और रजिस्ट्रेशन के बिना किसी भी तीर्थ यात्रियों को दर्शन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सरकार द्वारा तीर्थ यात्रियों से निवेदन किया गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले अनिवार्य तौर से रजिस्ट्रेशन करवा लें। तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार की ओर से पंजीकरण के लिए चार विकल्प दिए गए हैं और यात्रा के लिए पंजीकरण प्रारंभ हो चुके हैं और पंजीकरण को इस बार प्रत्येक यात्री के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। सुविधाओं में श्रद्धालुओं की यात्रा से संबंधित समस्याओं के त्वरित निवारण ,श्रद्धालुओं को आसानी से ट्रैक करना आदि सम्मिलित हैं। बता दे कि चार धामों में भीड़ ना बढ़ सके इसके लिए इस बार पंजीकृत श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए प्रशासन द्वारा टोकन जारी किया जाएगा। इस टोकन पर दिए गए नंबर के डिस्प्ले पर आने तक वे बगैर लाइन में खड़े हुए भी अपनी बारी आने का इंतजार कर पाएंगे। पर्यटन मंत्री उत्तराखंड सतपाल महाराज ने कहा कि चार धाम के लिए हो रहे पंजीकरण को देखते हुए हम आशान्वित हैं कि इस वर्ष की यात्रा पिछले वर्ष की यात्रा का रिकॉर्ड तोड़ेगी और पंजीकृत श्रद्धालुओं को इस बार टोकन दिया जाएगा इसके अलावा बिना पंजीकृत श्रद्धालु धाम में दर्शन नहीं कर पाएंगे।
Recent Posts
- दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025:- एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त, आप की स्थिति अलग-अलग अनुमानों में भिन्न
- बागेश्वर:- अनधिकृत व्यक्ति का वेयर हाउस परिसर में प्रवेश पर सख्ती से लगे रोक -डीएम
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग