Uttarakhand:- राज्य में नए साल के जश्न को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को दिए गए यह निर्देश

राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अधिकारियों को नए साल के जश्न के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा है कि यदि कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करे तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। 5 जनवरी तक प्रदेश में यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए और कानून व्यवस्था के साथ इस दौरान जिसने भी खिलवाड़ किया पुलिस उससे सख्ती से निपटे इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पर्यटकों की जांच के नाम पर बेवजह किसी को परेशान ना किया जाए। नए साल को लेकर और पर्यटको की दुविधा को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की गई और निर्देश दिए कि राज्य में कानून व्यवस्था चुस्त- दुरुस्त रखी जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देवभूमि में अपराधिक कृत्य करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों में अधिक आवागमन तथा भीड़ भाड़े वाले क्षेत्रों में समुचित सुरक्षा व्यवस्था की जानी चाहिए।

Leave a Reply