Uttarakhand:- राज्य की सड़कों और गर्भवती स्त्रियों को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा अफसरो को दिए गए यह निर्देश

उत्तराखंड राज्य में राज्य की सड़कों से मुख्यमंत्री द्वारा बर्फ जल्द से जल्द हटाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने शीत लहर से बचाव के लिए सड़कों से बर्फ हटाने और मार्गों को जल्द खोलने व गर्भवती स्त्रियों को समय पर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में निर्देश दिए हैं। उन्होंने डीएम के स्तर पर ठंड से बचाव के लिए किए गए अब तक के प्रबंधन की समीक्षा की ओर इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि शासन के वरिष्ठ अधिकारी और जिलों में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का समय-समय पर निरीक्षण करें इस संबंध में भी निर्देश दिए गए और कहा कि जरूरतमंदों को कंबल ,दस्ताने, मोजे और अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध करवाई जाए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियो को शीतलहर के दृष्टिगत जिलों में गर्भवतियों का संपूर्ण डाटा रखने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि यदि किसी भी आपात स्थिति में उन्हें यथाशीघ्र चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध कराई जाए एवं निराश्रित पशुओं के लिए भी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए हैं।