
उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की प्रक्रिया का सलीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री का कहना है कि 60 वर्ष पूरे होते ही वृद्धावस्था पेंशन लग जानी चाहिए और इस काम को करने के लिए उन्होंने अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस के अध्ययन का सुझाव दिया है।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि 60 वर्षीय की आयु पूरी करने पर लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन लगाने की व्यवस्था का सरलीकरण किया जाए और अनुसूचित जाति तथा जनजाति अधिनियम के तहत दर्ज शिकायतों पर दर्ज होने वाले मुकदमों में भी तत्काल कार्यवाही की जाए। विदित हो कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुसूचित जाति अधिनियम के तहत गठित राज्य स्तरीय सतर्कता और अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बैठक का आयोजन हर 6 माह में कराया जाना चाहिए। इस दौरान उन्होंने वृद्धावस्था पेंशन को लेकर भी निर्देश दिए हैं और प्रक्रिया को सरलीकरण बनाने के लिए कहा है जिससे कि लाभार्थियों को जल्द से जल्द पेंशन का लाभ मिल सके।


