Uttarakhand -: टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट पर लगेगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

देहरादून| अब सचिवालय के अफसरों के टैक्सी में पीली के बजाय सफेद नंबर प्लेट इस्तेमाल पर रोक लगेगी| इस संबंध में राज्य संपत्ति विभाग दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है| वहीं, सफेद नंबर प्लेट वाली टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है|


बताते चलें कि सचिवालय में मोटर व्हीकल एक्ट का माखौल उड़ाते हुए कई अफसर टैक्सी पर सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं| जबकि नियमानुसार टैक्सी के लिए पीली नंबर प्लेट होनी चाहिए|
पहले सभी ऐसे टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों को हिदायत दी गई है| अब विभाग के स्तर से इस संबंध में आदेश जारी किया जा रहा है| इसके बाद कोई भी अधिकारी सचिवालय में टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा|
अपर सचिव प्रताप शाह के अनुसार इस संबंध में एक-दो दिन में गाइडलाइन जारी की जाएगी|
टैक्सियों पर पीली की बजाय सफेद नंबर प्लेट लगाने वालों पर आरटीओ के स्तर से भी कार्यवाही की जा सकती है|

One thought on “Uttarakhand -: टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट पर लगेगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

  1. The hired taxi vehicle of DM Almora, CDO almora and now some other government servent are using white number plate on their taxi hired vehicle.

Comments are closed.