
देहरादून| अब सचिवालय के अफसरों के टैक्सी में पीली के बजाय सफेद नंबर प्लेट इस्तेमाल पर रोक लगेगी| इस संबंध में राज्य संपत्ति विभाग दिशा निर्देश जारी करने जा रहा है| वहीं, सफेद नंबर प्लेट वाली टैक्सी का इस्तेमाल कर रहे अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है|
बताते चलें कि सचिवालय में मोटर व्हीकल एक्ट का माखौल उड़ाते हुए कई अफसर टैक्सी पर सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर रहे हैं| जबकि नियमानुसार टैक्सी के लिए पीली नंबर प्लेट होनी चाहिए|
पहले सभी ऐसे टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले अधिकारियों को हिदायत दी गई है| अब विभाग के स्तर से इस संबंध में आदेश जारी किया जा रहा है| इसके बाद कोई भी अधिकारी सचिवालय में टैक्सी में सफेद नंबर प्लेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा|
अपर सचिव प्रताप शाह के अनुसार इस संबंध में एक-दो दिन में गाइडलाइन जारी की जाएगी|
टैक्सियों पर पीली की बजाय सफेद नंबर प्लेट लगाने वालों पर आरटीओ के स्तर से भी कार्यवाही की जा सकती है|


The hired taxi vehicle of DM Almora, CDO almora and now some other government servent are using white number plate on their taxi hired vehicle.