Uttarakhand:- रात में हाईवे पर यात्री वाहनों के संचालन पर लगेगा प्रतिबंध….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैतोली में हुए हादसे के बाद अब प्रशासन और पुलिस ने दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बनानी शुरू कर दी है।

बता दे कि रात के समय जिले में यात्री और पर्यटक वाहनों के संचालक पर रोक लगाई जाएगी और जनपद में दिन के समय पहुंचने वाले बाहरी तथा स्थानीय वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग पर कितनी गति में दौड़ रहे हैं इसके लिए परिवहन विभाग द्वारा स्पीड मीटर लगाया जाएगा और काफी तेज गति से सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों के संचालन पर रोक तथा मानसून सीजन को ध्यान में रखते हुए प्रशासन व पुलिस रात्रि के समय हाईवे पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। ऋषिकेश- बद्रीनाथ और रूद्रप्रया- गौरीकुंड हाईवे पर डेंजर जोन तथा स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए रात के समय आवाजाही नहीं करनी दी जाएगी। जल्द ही योजना तैयार कर ली जाएगी। जानकारी के मुताबिक प्रशासन के प्रारंभिक चरण की बातचीत इस मामले में हो चुकी है और जल्द ही योजना भी तैयार हो जाएगी। इन दिनों हाईवे पर काफी अधिक मात्रा में सड़क दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं सरकार योजना बनाने की तैयारी में जुटी है।