Uttarakhand-राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में बढ़ने लगा है ठंड का प्रकोप…… पाला पड़ने से महसूस हो रही है ठिठुरन

उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड महसूस होने लगी है। बता दें कि रात को पाला पड़ने से ठिठुरन बढ़ रही है हालांकि मैदानी इलाकों में अभी भी गर्माहट है लेकिन सुबह शाम जबरदस्त ठंड महसूस हो रही है।

1700 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाला पड़ने लगा है तथा पहाड़ों के निचले इलाकों में कुहासा छा रहा है जिससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। राज्य के चंपावत में काफी अधिक मात्रा में ठंड बढ़ चुकी है। बीते सोमवार को लोहाघाट का न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री था और मंगलवार को यह कम होकर 3.5 डिग्री पर आ गया। बता दे कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के बाद वर्षा और हिमपात के कारण ठंड में और अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। मैदानी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है मगर पहाड़ों में लगातार तापमान गिरता जा रहा है और कुहासा छाने के कारण लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं जिसके कारण उन्हें अपने रोजमर्रा के कार्यों में देर हो रही है।