Uttarakhand- यूपी से आए श्रमिक कि उत्तराखंड में निर्मम हत्या कर फरार है हत्यारा

उत्तराखंड में काम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश से आए हुए श्रमिक की निर्मम हत्या का मामला सामने आ रहा है। दरअसल बताया जा रहा है कि बीते 2 दिनों से श्रमिक का कोई पता नहीं चल पा रहा था लेकिन आज बुधवार को बस्ते क्षेत्र में श्रमिक का शव मुख्य सड़क से लगी दुकान की गली में मिला। बताया जा रहा है कि श्रमिक उत्तर प्रदेश के बहराइच क्षेत्र से उत्तराखंड में मजदूरी करने के लिए आया था। शव मिलने के बाद पता चला कि श्रमिक बहराइच निवासी ओमप्रकाश है जिसकी उम्र 38 वर्ष बताई जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पता चला है कि शव की हत्या निर्मम तरीके से गुप्तांग को काटकर व आंखों को चोटिल करके की गई है। दरअसल श्रमिक बीते सोमवार को बस्ते क्षेत्र में काम के लिए आया था जिसके बाद वह कमरे में वापस नहीं लौटा इसके बाद श्रमिक के साथ रह रहे उसके साथियों ने थाने में श्रमिक की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिसके बाद पुलिस को बस्ते क्षेत्र से श्रमिक ओमप्रकाश का शव बरामद हुआ। पुलिस हर तरीके से जांच करके हत्यारे का पता लगाने की कोशिश कर रही है और पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही हत्यारे को पकड़ लेगी।