
उत्तराखंड राज्य में बारिश और बर्फबारी के बाद ठंड में काफी बढ़ोतरी हो गई है इसके साथ-साथ 6 हाईवे और 66 सड़कें भी बंद हो चुकी है। आगामी दिनों की बात करें तो 29 जनवरी तक पूरे प्रदेश भर में मौसम बिगड़े रहने की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है और आज रविवार को भी पर्वतीय क्षेत्र में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई गई है। पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश तथा बर्फबारी के आसार हैं और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 29 जनवरी तक प्रदेश भर के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

