Uttarakhand- राज्य के इन क्षेत्रों में आगामी 9 अप्रैल को फिर बदलेगा मौसम…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है। प्रदेश में मार्च के अंतिम व अप्रैल की शुरुआत में हुई बारिश ने काफी नुकसान पहुंचाया है, हालांकि इस बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत भी दी मगर बारिश के कारण गेहूं ,मटर और जौ की फसल को काफी क्षति हुई है। प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है और वही पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आगामी 9 अप्रैल 2023 को यानी कि रविवार के दिन मौसम बदलने की संभावना जताई गई है। बता दें कि इस बार राज्य में जनवरी और फरवरी माह में ना के बराबर वर्षा हुई जिससे फरवरी माह के अंतिम दिनों में लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा लेकिन मार्च के अंतिम दिनों और अप्रैल माह के शुरुआती दो दिनों के मौसम ने गर्मी से काफी राहत दिलाई और अब राज्य के पहाड़ी जनपदों में कहीं-कहीं आगामी 9 अप्रैल को मौसम बदलने की संभावना है।