Uttarakhand- गेहूं की फसल पर पड़ी मौसम की मार…… जानिए राज्य में अब तक कितना हुआ नुकसान

उत्तराखंड राज्य में इस बार बेमौसम बरसात से फसलों को नुकसान पहुंच रहा है और ऐसे में उत्तराखंड के किसान काफी चिंतित है क्योंकि किसानों की मेहनत पर बेमौसम बरसात का पानी फिर रहा है। मार्च में लगातार हो रही ओलावृष्टि और बारिश के कारण रबी की फसल खराब हो रही है। पकने की कगार पर पहुंच चुकी गेहूं की फसल को अधिक वर्षा से भारी नुकसान की आशंका है और रबी की फसल को प्रदेश में अभी तक 25 से 30% तक नुकसान पहुंच चुका है। ओलावृष्टि से फल- सब्जियों को भी करीब 15 से 20% की हानि पहुंची है और उत्तराखंड राज्य की करीब 353804 हेक्टेयर भूमि में रबी की खेती होती है जिसमें करीब 998580 मेट्रिक टन उत्पादन होता है लेकिन इस बार मार्च के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है और बारिश तथा ओलावृष्टि के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है। जिलेवार प्राप्त प्रारंभिक आंकलन से फलों के उत्पादन को 25 से 30% तक का नुकसान होने की आशंका है और इसके अलावा दाल तथा तिलहन की खेती को भी नुकसान पहुंचा है।