
उत्तराखंड राज्य में बीते वर्ष हुई पीसीएस मुख्य परीक्षा के परिणाम का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है। बता दे कि पिछले वर्ष 23 से 26 फरवरी के बीच कराई गई पीसीएस मुख्य परीक्षा के परिणाम के एक सप्ताह बाद अभिलेख सत्यापन भी किया जाएगा। राज्य लोक सेवा आयोग फरवरी माह में ही मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी करेगा और उसकी तैयारी काफी तेज हो गई है।
रिजल्ट जारी होने के बाद सफल अभ्यर्थियों का एक सप्ताह में अभिलेख सत्यापन और फिर 15 दिन बाद साक्षात्कार किया जाएगा। आयोग के सचिव जीएस रावत की ओर से जारी सूचना के मुताबिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संबंधित काम होने के बाद अब रेंडम चेकिंग का काम किया जा रहा है और फरवरी के तीसरे सप्ताह से पहले आयोग इस परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा जिसके एक सप्ताह बाद अभिलेख सत्यापन और उसके 15 दिन बाद साक्षात्कार होंगे।
