
उत्तराखंड राज्य में पहुंचे देश के उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने आज भगवान बद्री और केदार के दर्शन किए। केदारनाथ धाम का प्राकृतिक सौंदर्य देखकर उपराष्ट्रपति काफी प्रसन्न नजर आए तथा इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत चल रहे कार्यों का जायजा भी लिया तथा उन्होंने अपनी पत्नी संग केदारनाथ धाम पहुंचकर पूजा अर्चना की। उन्होंने बाबा केदार का रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक कर देश की खुशहाली एवं जन कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भी वहां पर उपस्थित रहे और उन्होंने उपराष्ट्रपति को वहा पर चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी दी। बता दे कि राष्ट्रपति अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ शुक्रवार सुबह 9:15 में वायु सेवा के हेलीकॉप्टर से केदारनाथ वीआईपी हेलीपैड पहुंचे और यहां राज्यपाल द्वारा उनका स्वागत किया गया जिसके बाद उपराष्ट्रपति मंदिर परिसर पहुंचे और यहां तीर्थ पुरोहितों व मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया तथा यहां पर उपराष्ट्रपति ने कहा कि बाबा केदारनाथ धाम में वह शांति का अनुभव कर रहे है।

