
उत्तराखंड राज्य में 14 लाख गरीब परिवारों को रियायती दरो में नमक भी मुफ्त राशन के साथ दिया जाएगा। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत पूरे देश में मुफ्त राशन दिया जा रहा है और उत्तराखंड राज्य में अब इसके साथ ही रियायती दरों पर नमक भी मिलेगा। 14 लाख परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा।
विदित हो कि राज्य में प्राथमिक और अंत्योदय के लगभग 14 लाख राशन कार्ड धारक है और इन कार्ड धारकों को नमक भी रियायती दरो पर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा हिमालयन सांस्कृतिक केंद्र नींबूवाला देहरादून में मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना का शुभारंभ कर दिया गया है। उनका कहना था कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश के हर गरीब और समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का जीवन बेहतर तथा सार्थक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। पूरे देश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है और उत्तराखंड में नमक भी रियायती दरों में दिया जाएगा।