Uttarakhand- जून के महीने में आएगा बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट…. उससे पहले शुरू हो जाएगी 11वीं की पढ़ाई

उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं हो गई हैं ऐसे में बच्चों का समय खराब ना हो इसे देखते हुए उत्तराखंड के माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरकेकुंवर ने कुछ निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अभी बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम आने में काफी समय बचा हुआ है और ऐसे में छात्रों का समय खराब ना हो इसके लिए छात्रों की 11वीं की पढ़ाई शुरू करवा दी जाए। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन 9 मई को पूरा होगा जिसके बाद जून के महीने तक परिणाम आएंगे। इसलिए 11वीं में छात्र औपबंधिक प्रवेश ले सकते हैं और बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों का यह प्रवेश नियमित कर दिया जाएगा और यदि कोई छात्र बोर्ड परीक्षा के दौरान अनुत्तीर्ण होता है तो उसका औपबंधिक प्रवेश निरस्त कर दिया जाएगा। दरअसल इस बार विधानसभा चुनाव और कोरोना के कारण बोर्ड परीक्षाएं काफी देर से शुरू हुई जिस कारण बच्चों के परिणाम में देर में आएंगे इसलिए उनका समय बर्बाद ना हो इसे ध्यान में रखते हुए निजी स्कूलों की तरह सरकारी स्कूलों में भी औपबंधिक प्रवेश की व्यवस्था की जा रही हैं।