
उत्तराखंड राज्य में पिछले कई समय से बारिश का दौर जारी है और आफत की बारिश अब कहर बरपा रही है जिससे लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ रही है। उत्तराखंड राज्य में बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं यमुना और टोंस के केचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से त्युडी समेत पछुवादून में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं और उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अलर्ट जारी है। रविवार देर रात त्यूडी बाजार में टोंस नदी का पानी घुसने से अफरा-तफरी मच गई और मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने 60 दुकानें खाली करा दी। वहीं पिथौरागढ़ में पुल टूट गया है और लोग सुरक्षित स्थानों में शरण लेने लगे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण त्यूडी नया बाजार गुत्तियाखाटल में दहशत का माहौल है और पुलिस प्रशासन की ओर से क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। बाजार में पानी घुसने के कारण अफरा-तफरी मच गई लोग घरों और दुकानों की छतों पर चढ़ गए। जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के 4 राज्यों में बारिश और बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 39 टीमें तैनात की गई हैं।

