उत्तराखंड:- बिजली चोरी करने पर विभाग की छापामार टीम ने काटे बिजली के कनेक्शन…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में कई ऐसे लोग हैं जो बिजली चोरी करके अपने घर को रोशन करते हैं और ऐसे लोगों को बिजली विभाग की छापामारा टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। बता दे कि बीते सोमवार को ऊर्जा निगम की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध छापामार अभियान चलाया। इस दौरान खटीमा में 10 लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा और सभी पर ₹500,000 का जुर्माना लगाया। इस दौरान 12 बकाएदारो के कनेक्शन भी काटे गए और अब बिजली विभाग क्षेत्र में हो रही बिजली चोरी को लेकर काफी गंभीर हो गया है।

बता दें कि बीते सोमवार को उपखंड अधिकारी अंबिका यादव और सहायक अभियंता अंशुल मदन के नेतृत्व में विभाग की टीम ने झनकट, रतनपुर, सबोरा ,खटीमा नगर में छापेमारी की और इस दौरान बिजली चोरी करने वालों पर जुर्माना भी लगाया गया तथा इन सभी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दे दी गई है। छापामार टीम में विजिलेंस के इंस्पेक्टर शरद चौधरी ,अवर अभियंता पवन उप्रेती, प्रेम प्रकाश, सहायक अभियंता राजीव कुमार ,हर्षिल जायसवाल, लाइनमैन सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।