Uttarakhand- राज्य के उत्पादों को मिलेगी नई पहचान……. प्रधानमंत्री द्वारा लांच किया गया ‘हाउस ऑफ़ हिमालयाज’

उत्तराखंड राज्य के उत्पादों को अब एक नई पहचान मिलेगी। बता दे कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाउस आफ हिमालयाज लॉन्च किया गया है। उत्तराखंड के 65000 से अधिक स्वयं सहायता समूह से जुड़े 5.25 लाख महिलाओं के सामने उत्पादों की पहचान का संकट नहीं रहेगा। राज्य सरकार द्वारा किए गए लंबे प्रयासों के बाद इन उत्पादों के लिए अंब्रेला ब्रांड हाउस आफ हिमालयाज बनाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक निवेशक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में इसकी लांचिंग भी कर दी गई है और वैश्विक स्तर पर समूह के उत्पादों को पहचान मिलेगी तथा उन्हें बाजार भी उपलब्ध होगा। प्रथम चरण में इसमें भौगोलिक संकेतक प्राप्त राज्य के उत्पादों को रखा गया है और शीघ्र ही महिला समूह के अन्य उत्पादों को भी इसमें शामिल करने की योजना बनाई गई है। उत्तराखंड राज्य में महिलाएं काफी हद तक अपना योगदान देती हैं इसे देखते हुए सरकार ने महिलाओं के सशक्तिकरण के दृष्टिगत उन्हें महिला स्वयं सहायता समूह से जोड़ने का काम शुरू किया और अब उनके द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों को एक नई पहचान के साथ-साथ बाजार भी उपलब्ध होगा। महिलाओं के उत्पादों की ब्रांडिंग की दिक्कत भी अब समाप्त हो जाएगी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से लॉन्च किया है।