Uttarakhand:- राज्य में बढ़ी मतदाताओं की संख्या….. इतने लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

राज्य में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। राज्य में उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस बारे में जानकारी साझा की है सोमवार को उत्तराखंड निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर विजय कुमार जोगदंडे का कहना था कि राज्य में मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है यहां पर मतदाताओं का आंकड़ा 84 लाख के पार हो गया है जो कि पिछले साल जनवरी में 83 लाख था। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्वाचन संबंधी जानकारियां दी और मतदाताओं के आंकड़े के बारे में भी बताया।