Uttarakhand- कुमाऊं में सामने आई महिला अस्पताल की लापरवाही, गर्भवती को नहीं किया गया भर्ती, चौराहे में दिया नवजात को जन्म

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य में आए दिन सरकारी अस्पतालों की लापरवाही सामने आती रहती हैं हल्द्वानी के महिला अस्पताल में एक और लापरवाही सामने आई जहां पर गर्भवती को देर रात लाया गया तो अस्पताल वालों ने उसे भर्ती ना कर घर भेज दिया तभी जब घरवाले उसे ले जाने लगे तो चौराहे में महिला ने नवजात को जन्म दिया इसे लेकर महिला के स्वजनों ने अस्पताल पर आरोप लगाया है। दरअसल मामला यह है कि मंगलवार की रात को गफूर बस्ती में रहने वाली सब्बो को पीड़ा होने पर उसके पति इमरान और एक अन्य महिला अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां पर इमरजेंसी में महिला को नहीं देखा गया जब वहां के स्टाफ ने जांच की तो कहा कि महिला का प्रसव एक-दो दिन बाद होगा जिसके बाद वे टेंपो में बिठाकर सब्बो को घर लेकर जाने लगे तो इसी बीच छतरी चौराहा में महिला का प्रसव हो गया और बच्चे को इस दौरान चोट भी आ गई जिसके बाद भी लोग घर आ गए।

इस मामले में सीएमएस उषा जंगपानी का कहना है कि उनके संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने अस्पताल के स्टाफ से पूछताछ करी और तब उन्हें स्टाफ ने बताया कि अभी प्रसव की स्थिति नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा महिला को दर्द से राहत का इंजेक्शन भी लगाया गया था और उन्होंने महिला को ना ही रेफर किया था ना ही घर भेजा था लेकिन फिर भी वे इस मामले में जांच कर रहे हैं तथा स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसके बाद एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने बताया कि उन्होंने घर जाकर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाया तथा आगे बच्चे का टीकाकरण भी करवाया जाएगा और गर्भवती को घर भेजने के मामले में जांच की जाएगी।