Uttarakhand-घेराबंदी करने के बाद भी फरार हो गए टोल प्लाजा पर कार लूटने वाले बदमाश…… तलाश में पुलिस

उत्तराखंड राज्य में चोरी, डकैती, लूट की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही हैं। बता दे कि रुड़की से टोल प्लाजा पर कार लूटने की घटना सामने आई है। दरअसल रात्रि के दौरान टोल प्लाजा पर कार लूटने वाले बदमाशो को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की मगर फिर भी यह लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक बुधवार की रात को सूचना मिली थी कि अज्ञात बदमाशों ने एक कार लूट ली है जिसके बाद पुलिस द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया और पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की मगर आरोपित इमली रोड पर पथरी पुल के पास कार को छोड़कर फरार हो गए। इस मामले में भगवानपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और अब पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। जैसे ही पुलिस को पता चला कि बदमाश कार को लेकर मेन बाजार होते हुए इमली रोड से बहादराबाद की तरफ भागे हैं तो पुलिस तुरंत उनके पीछे चले गए और पूरे हरिद्वार जिले की पुलिस ने बदमाशों को घेराबन्दी कर पकड़ने की कोशिश की मगर फिर भी वे लोग फरार हो गए