Uttarakhand -: शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने की गला रेतकर प्रेमिका की हत्या

हल्द्वानी| लापता दलित युवती का शव शक्तिफार्म रोड पर स्थित शहदौरा के जंगल से बरामद किया गया है| पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए युवती के प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है|


पुलिस के अनुसार, युवती ने जब शादी के लिए दबाव बनाया दो आरोपी प्रेमी ने चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी| बताते चलें कि बीते दिवस हल्द्वानी कोतवाली स्थित बहुउद्देशीय भवन में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी हरबंस सिंह ने कहा कि, अंजली आर्या (18 वर्ष) पुत्री खीम राम आर्य निवासी ग्राम खड़कपुर मोटाहल्दू थाना लालकुआं 3 अगस्त को हल्द्वानी के डिग्री कॉलेज में दाखिला लेने घर से निकली थी| इसके बाद वह वापस नहीं लौटी| अंजलि के परिजनों ने लालकुआं पुलिस को मामले की जानकारी दी| पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी| पुलिस ने जब अंजली के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली तो उसमें यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद निवासी ग्राम बरा किच्छा के नंबर से लगातार बाद होना पाया गया| बीते शुक्रवार को पुलिस ने यामीन को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की|
यामिन ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले उसकी अंजलि से सोशल मीडिया पर संपर्क हुआ|बाद में नज़दीकियां बढ़ गई| पिछले कुछ दिनों से अंजलि उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी| इसके कारण वह घर से भागकर उसके पास आ गई| 3 अगस्त को यामीन अपने साथी सचिन सक्सेना पुत्र रतन लाल निवासी बरा अंजलि को बाइक पर बिठाकर सिरसा- शक्तिफार्म रोड पर सहदौरा बीट कंपार्टमेंट 9 ले गया| वहां यामीन ने अंजलि का चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी|