Uttarakhand-चाइनीज झालरों के आगे मंद पड़ती नजर आ रही है दियो की रोशनी…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में चाइनीज झालरों के आगे दियो की रोशनी मंद पड़ती नजर आ रही है। बता दे कि एक तरफ तो चीनी सामान के बहिष्कार के दावे किए जा रहे हैं लेकिन वही लोग चीनी वस्तुओं की अधिक खरीदारी कर रहे हैं।

दीपावली के मौके पर सड़क किनारे दिए बेचने वाले छोटे व्यापारियों का व्यापार मंद पड़ता नजर आ रहा है और उनकी दीपावली पिछले कुछ सालों से लगातार चीनी माल की भेंट चल रही है। दीपावली के पर्व पर दिए की दुकान लगाए बैठे गरीब चेहरों की रंगत ही उड़ गई है और चीनी झालरों के आगे दियो की रोशनी मंद पड़ रही है। भारतीय संस्कृति में दीपावली को दीपों का पर्व कहा जाता है और लोग दियों से घर को रोशन करते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से दियो की जगह चाइनीज झालरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुछ वार्ष पूर्व तक काफी मात्रा में दीए ख़रीदे जाते थे लेकिन अब केवल शगुन के तौर पर दीए ख़रीदे जाते हैं। बता दे कि लोग सरसों का तेल लेने के बजाय 30-40 रूपए की एक चाइनीज झालर खरीद लेते हैं तथा इससे दिए के व्यापारियों को नुकसान हो रहा है।