Uttarakhand:- अप्रैल में बढ़ती गर्मी ने तोड़ा रिकॉर्ड….. राज्य में इस दिन से बदलेगा मौसम

उत्तराखंड राज्य में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही है कुछ ही दिनों में गर्मी में काफी इजाफा हुआ है मगर अगले कुछ दिनों के अंतर्गत मौसम फिर बदलने का अनुमान लगाया गया है और गर्मी से राहत भी मिलेगी। बता दे कि बढ़ते तापमान का असर न सिर्फ मैदान बल्कि पहाड़ों में भी दिखाई दे रहा है। पूरे प्रदेश में कुछ दिनों से धूप खिलने के कारण काफी कम समय में गर्मी बढ़ने लगी है और मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश के सभी जिलों में 11 अप्रैल से तेज गर्जना के साथ हवाएं चलने को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है और इस दौरान बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

बीते रविवार के तापमान की बात करें तो सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। चिलचिलाती धूप के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अप्रैल माह के शुरुआती दिनों में ही काफी गर्मी लग रही है।