Uttarakhand-राज्य में शिक्षामित्रों के मानदेय में 5000 रुपए की हुई बढ़ोतरी….. शुक्रवार को हुआ आदेश जारी

उत्तराखंड राज्य में सरकार ने शिक्षा मित्रों के मानदेय को बढ़ाने की घोषणा कर दी हैं। सरकार का यह प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा है। बता दें कि नियत मानदेय में काम करने वाले शिक्षामित्रों का मानदेय ₹15000 से बढ़ाकर ₹20000 कर दिया गया है। मानदेय बढ़ाने को लेकर शिक्षामित्र पिछले कई समय से मांग कर रहे थे और इस संबंध में बीते गुरुवार 22 अप्रैल 2022 को प्रारंभिक शिक्षा अपर सचिव दीप्ति सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। अपर सचिव द्वारा जानकारी दी गई है कि मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर राज्यपाल के स्वीकृति मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। और इससे करीब साढे सात सौ शिक्षामित्र लाभान्वित होंगे।