
उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने जा रहे अर्द्ध कुंभ को लेकर काफी जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। कुंभ 2027 के लिए अखाड़ो में चल रही रार के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बैठक में शामिल है। इस बीच बैठक में शामिल होते हुए 2027 अर्ध कुंभ मेले को लेकर चर्चा की गई। जानकारी के मुताबिक 97 दिनों के कुंभ में चार प्रमुख शाही स्नान होंगे और पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा। 13 जनवरी से कुंभ शुरू होगा और 20 अप्रैल तक चलेगा इसके साथ ही संतो द्वारा भी मेले में सहयोग का वादा किया गया है। आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धर्मनगर हरिद्वार पहुंचकर सभी तेरह अखाड़ो के साधु संतों का सम्मान किया गया। इस दौरान हरिद्वार कार्यक्रम के लिए विशेष पंडाल बनाया गया। इस दौरान गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप समेत कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे तथा कुंभ को लेकर विशेष चर्चा की गई।


