Uttarakhand;- राज्य के इस क्षेत्र में बनने जा रहा है पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज….. केंद्र से मिलेगा 90% बजट

उत्तराखंड राज्य में पहला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हर्रावाला में बनने जा रहा है जिसके लिए केंद्र से 90% बजट भी मिलेगा।

बता दे कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में इसके लिए जमीन भी मिल चुकी है और यह राज्य का पहला राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज होगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए जमीन का चयन भी कर दिया है और उसके निर्माण पर 70 करोड़ का खर्च आएगा जिसमें से 90% बजट केंद्र सरकार से मिलेगा। इस मेडिकल कॉलेज में युवाओं को होम्योपैथी चिकित्सा से संबंधित शिक्षा दी जाएगी और इससे राज्य को काफी लाभ भी होगा क्योंकि राज्य में अभी तक एक भी सरकारी क्षेत्र में होम्योपैथिक चिकित्सा मेडिकल कॉलेज नहीं है तथा यह पहला मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है जिसे केंद्र सरकार से मंजूरी मिल चुकी है और अब केंद्र सरकार इसके लिए 90% बजट भी देगी। वर्तमान समय में उत्तराखंड राज्य में एक ही निजी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज है जिसमें 50 सीट संचालित करने की मान्यता है और ऐसे में होम्योपैथी के पढ़ाई के लिए छात्रों को बाहर जाना पड़ता है मगर अब उत्तराखंड राज्य में ही उन्हें यह लाभ मिलेगा।