Uttarakhand:- चार धाम यात्रा मार्गों पर बनी दुकाने कर रही है मिलावट…..6 के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा संचालित हो रही है और इस दौरान यात्रा मार्गों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ श्रद्धालुओं को दिए जा रहे हैं। यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए व्यापारी खाद्य पदार्थों में मिलावट कर रहे हैं और यात्रा मार्ग पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बता दे कि 325 दुकानों का निरीक्षण किया गया और 155 सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

चार धाम यात्रा मार्गों पर खाद्य सामग्री में मिलावट के चलते खाद्य संरक्षण एवं औषधि प्रशासन विभाग ने 6 दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और इसके अलावा अन्य तीन दुकानदारों के खिलाफ भी कार्यवाही की तैयारी चल रही है। यात्रा मार्गों पर 325 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 155 सैंपल भेजे गए और बद्रीनाथ, केदारनाथ यात्रा मार्ग पर मोबाइल टेस्टिंग वैन से 500 सैंपलों की जांच की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिए गए निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है और होटल, रेस्टोरेंट तथा ढाबों में बेची जा रही मिलावट युक्त खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट मानकों के अनुरूप यदि नहीं आई तो प्रशासन का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।