Uttarakhand:- रद्द नहीं होगी परीक्षा… आरोपियों का रुकेगा रिजल्ट… जानिए पेपर लीक मामले में आयोग का रुख

उत्तराखंड राज्य में बीते रविवार को हुए स्नातक स्तरीय परीक्षा के मामले में आयोग द्वारा अपना रुख साफ कर लिया गया है, आयोग का कहना है कि रविवार को हुई यह परीक्षा रद्द नहीं मानी जाएगी बल्कि आरोपियों का रिजल्ट रोका जाएगा। पूरे प्रदेश भर में 445 केंद्रों में यह परीक्षा हुई है और एक केंद्र के अलावा अन्य कहीं भी कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं आई है जिसके चलते पेपर लीक जैसा मामला नहीं है इसलिए परीक्षा रद्द नहीं होगी और आयोग जल्द ही परीक्षा की उत्तर कुंजी भी जारी करेगा। आयोग के सचिव डॉक्टर शिव कुमार बरनवाल के अनुसार यह एक छात्र विशेष का मामला है और इसके लिए सभी की परीक्षा को रद्द नहीं किया जा सकता। अन्य केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से हुई है इसलिए जल्द ही आयोग उत्तर कुंजी भी जारी करेगा।