Uttarakhand- संदिग्ध हालातो में मिला श्रमिक का शव……. स्वजनों ने बताई हत्या

पिथौरागढ़। उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ में जिला मुख्यालय के नजदीकी बेड़ा क्षेत्र के पास एक श्रमिक का शव संदिग्ध हालातो में मिला है। बता दें कि नौले के पास गांव से कुछ दूरी पर श्रमिक का शव पड़ा था लेकिन स्वजनों ने उसे मौत ना बताते हुए हत्या बताया है और रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले में राजस्व पुलिस द्वारा 3 लोगों से पूछताछ की गई हैं। नौले के पास ग्रामीणों ने एक शव पड़ा हुआ देखा और उसकी पहचान चनर राम उम्र 42 वर्ष के रूप में की गई जिसके बाद इस मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार पंकज चंदोला द्वारा बताया गया है कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं और फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस ने तहरीर दी है और पुलिस ने तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।